स्कूल में विद्यार्थियों ने किया होली सेलिब्रेट,दी आकर्षक प्रस्तुति

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित आज ऐस इंटरनेशनल स्कूल में होली का पर्व विद्यार्तियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. ज्योसना सिंह शेखावत ने होलिका तथा प्रहलाद की पूजा कर होलिका दहन किया। उनका साथ डॉ अभिमन्यु सिंह शेखावत ने दिया। प्री प्राइमरी के बच्चे विभिन्न रंग बिरंगी तथाआकर्षक वेशभूषा पहनकर विद्यालय आए जिनमें से कुछ बालक कृष्ण तथा बालिकाएँ राधा बनकर विद्यालय आई।

होली के अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी तथा एक दूसरे को गुलाल लगाया कर होली खेली। प्री प्राइमरी की अध्यापिकाओं ने विद्यालय प्रांगण व कक्षा कक्ष पर आकर्षक सजावट की। अध्यापिकाओं ने बच्चों को होली का महत्व बताते हुए उसकी कहानी सुनाई।

स्कूल में विद्यार्थियों ने किया होली सेलिब्रेट,दी आकर्षक प्रस्तुति

निदेशक डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को होली के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होली परंपरा,प्रसन्नता और भाईचारे की भावना का त्योहार है। हमें सौहार्द बनाए रखना व आपसी गिले-शिकवे दूर कर इस पर्व को मनाना चाहिए। प्रचार्या मंजू भाटी ने होली की बधाई दी तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रम की प्रशंसा की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews