students-are-flocking-to-visit-sardar-state-museum

सरदार राजकीय संग्रहालय दर्शन को उमड़ रहे हैं विद्यार्थी

  • जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अभिनव पहल ला रही है रंग
  • विद्यार्थियों का इतिहास और सामान्य ज्ञान हो रहा समृद्ध

जोधपुर,भारतीय कला,संस्कृति, साहित्य, प्राचीन सभ्यता,परंपराओं, गौरवशाली इतिहास और पुरा वैभव के बारे में नई पीढ़ी को रूबरू कराने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अभिनव पहल विद्यार्थियों को खूब रास आ रही है।

जिला कलक्टर के निर्देश पर जोधपुर संभाग मुख्यालय पर स्थित समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जोधपुर शहर स्थित सरदार राजकीय संग्रहालय उम्मेद उद्यान के भ्रमण का दौर लगातार बना हुआ है।

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के जोधपुर वृत अधीक्षक इमरान अली ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा की गई इस अभिनव पहल के अन्तर्गत जुलाई माह में शहर के 20 विद्यालयों के एक हजार 273 छात्र-छात्राओं और 86 शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा सरदार राजकीय संग्रहालय का निःशुल्क भ्रमण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों ने संग्रहालय में प्रदर्शित इतिहास, परंपराओं,कला-साहित्य,संस्कृति और पुरातात्विक सामग्री आदि के साथ ही संग्रहालय में प्रदर्शित मूर्तिकला, स्थापत्य कला, चित्रकला, हाथी दाँत, लकड़ी, धातु,जैसलमेर पत्थर,कपड़े, नमक से निर्मित वस्तुएं, सिक्के तथा राजस्थान के जोधपुर संभाग के स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गयी वस्तुओं का ज्ञान प्राप्त किया।

विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान के साथ ही ख़ासकर इतिहास ज्ञान में अभिवृद्धि हुई है।विद्यार्थियों के भ्रमण के बाद इनके अभिभावकों एवं परिचितों में भी संग्रहालय दर्शन के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है। जिला कलक्टर की इस अभिनव पहल के काफी बेहतर व सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। जिला कलक्टर की इस अभिनव पहल को लेकर शहर की स्कूलों के विद्यार्थी,उनके शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा अभिभावक भी बेहद खुश हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews