बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों का किया सम्मान

जोधपुर,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम वाले विद्यार्थियों व शिक्षकों का किया सम्मान। सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के विद्यार्थियों द्वारा बारहवीं,दसवीं,आठवीं एवं पांचवी बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें – जेवर कारीगर 12 लाख का सोना और बाइक लेकर चंपत

संस्था प्रधान ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया उन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से माला, साफा पहनाकर एवं मोमेंट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जिन शिक्षकों ने मेहनत और लगन से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय एवं विधार्थियों की उपलब्धियों पर प्रकाशित पुस्तिका “मंजिल के राही” का विमोचन विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष एवं सहपाठी छात्राओं द्वारा किया गया। इसके बाद पुस्तिका को विद्यार्थियों में वितरित किया गया। पुस्तिका से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में इस पुस्तिका बड़ा योगदान रहेगा।

यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ के साथ पिता पुत्र सहित चार गिरफ्तार

संस्था प्रधान ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और नई चेतना के विकास का संदेश दिया। प्राध्यापक रामाराम चौधरी ने उन्नत कला से जीवन जीने का संदेश दिया। शिक्षा मानव जीवन के लिए संजीवनी है का संदेश विक्रम सिंह जोधा कृषि विज्ञान के प्राध्यापक ने दिया। प्राध्यापक सुरेश दान चारण ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सतत संघर्ष करते रहने के लिए प्रेरित किया।