बाइक सवार मोबाइल लुटेरे को पकड़ने को लटका छात्र चोटिल

जोधपुर,बाइक सवार मोबाइल लुटेरे को पकड़ने को लटका छात्र चोटिल।शहर के पांच बत्ती पोलो ग्राउण्ड रोड पर एमबीएम यूनिवर्सिटी के छात्र से बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल लूट कर ले गया। छात्र ने पीछे से उसकी बाइक को पकड़ कर लटक गया मगर बदमाश ने तेजी से बाइक को भगाया। जिससे छात्र के हाथ रगड़ खाने से चोटिल हो गए। इस बारे में एयरपोर्ट थाने मेें रिपोर्ट दी गई है। घटना को लेेकर एयरपोर्ट थाना पुुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मूलत: झुंझूनूं के नवलगढ़ स्थित जयपुरिया अस्पताल के पास हाल एमबीएम यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल की तैयारी कर रहे छात्र शिवदत्त पुत्र मोहन सिंह की तरप से यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वह रात को अपना खाने का टिफिन पांच बत्ती से लेकर अपने रूम पोलो ग्राउण्ड की तरफ से जा रहा था। तब पीछे से एक काले रंग की बाइक रंग  की बाइक पर आए बदमाश ने उसे पहले डराया फिर उसका मोबाइल छीन लिया। वह भागने लगा तो उसकी गाड़ी को पीछे से पकड़ा मगर वह तेजी से बाइक को भगा ले गया। जिससे उसके हाथ पर रगड़ के निशान लग गए। मामले में एयरपोर्ट थाना पुलिस अब लुटेरे की पहचान के साथ तलाश कर रही है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews