मूंगिया से भरे ट्रक की चपेट में आने से छात्र घायल
जोधपुर,शहर के निकट लूणी तहसील के शिकारपुरा के पास में बुधवार को मूंगिया से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पहले लूणी फिर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत सामान्य बताई जाती है। वह सतलाना स्थित बुधगिरी धाम पर गया था। संभवत: लौटते समय यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें- वैभव ने संभाला आरसीए का पदभार
लूणी पुलिस ने बताया कि मोहित पुत्र पुखराज मेघवाल अपनी बाइक लेकर सतलाना स्थित बुधगिरी धाम पर गया था। वापिसी में वह शिकारपुरा से अपनी बाइक से निकल रहा था। तब एक मूंगियां से भरे ट्रक से उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इससे वह घायल हो गया। उसे लूणी अस्पताल ले जाया गया। बाद में जोधपुर रैफर कर दिया गया। बताया गया कि वह 11वीं कक्षा में पढ़ता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews