जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर के महानगर मंत्री प्राण जोशी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन आरोग्य के तहत विभिन्न कच्ची बस्तियों में इस कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कच्ची बस्ती में रह रहे परिवारों तक पहुंच कर सैनिटाइजेशन,मास्क वितरण, ऑक्सीजन लेवल चेक करना व थर्मल स्क्रीनिंग कर खांसी व बुखार के लिए बुनियादी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है।

प्राण जोशी ने बताया कि मिशन आरोग्य के तहत सोमवार को डाली बाई मंदिर स्थित पाक विस्थापित बस्ती में 128 परिवारों के 640 सदस्यों का ऑक्सीजन लेवल व थर्मल स्क्रीनिंग चेक कर, परिवारों को काढा, मास्क व सैनिटाइजर वितरित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर द्वारा मिशन आरोग्य के तहत महानगर की 13 कच्ची बस्तियों में 10 टीमें बनाकर 536 परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

महानगर मंत्री प्राण जोशी ने बताया कि मिशन आरोग्य के तहत कच्ची बस्तियों में वैक्सीन लगाने को लेकर भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर जरूरतमंदों को खून व प्लाज्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह ने बताया कि जोधपुर प्रांत भर के अंदर मिशन आरोग्य नाम से सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत कच्ची बस्तियों में मास्क व सैनिटाइजेशन, काढ़ा वितरण, ऑक्सीजन लेवल व थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ वैक्सीन लगाने को लेकर भी जन जागरूकता की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर प्रांत मंत्री अविनाश खारा, जोधपुर प्रांत एसएफएस संयोजक उर्मीत शर्मा, पवन एचरा, अभिमन्यू सारण सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – विश्व तम्बाकू दिवस पर वर्चुअल कार्यशाला आज