आईआईटी कॉलेज में ब्लूट्रूथ से नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा
- जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा
- ब्लूट्रूथ डिवाइस जब्त
- ऑफ लाइन परीक्षा का आयोजन
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। आईआईटी कॉलेज में ब्लूट्रूथ से नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा। शहर के निकट करवड़ स्थित आईआईटी में आयोजित जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा में एक परीक्षार्थी को ब्लूट्रूथ से नकल करते पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है। उसे कौन कहां से नकल करवा रहा था इस बारे में पुलिस गहन जांच में जुटी है। भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन था।
इसे भी पढ़ें – डॉ विकास राजपुरोहित एमडीएमएच के अधीक्षक नियुक्त
करवड़ पुलिस ने बताया कि मामले में आईआईटी के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इनके अनुसार गुरुवार को आईआईटी करवड़ में जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन स्तर पर किया जा रहा था। तब परीक्षा में चैकिंग के समय एक अभ्यर्थी हरियाणा के पानीपत स्थित भालोर का जतिन कुमार पुत्र बालकृष्ण पर संदेह हुआ। इस पर उसे चैक करने पर वह ब्लूट्रूथ से नकल करते पाया गया।
उसने एक डिवाइस के जरिए ब्लूट्रूथ को कनेक्ट कर रखा था। इस पर डिवाइस को जब्त किया गया। उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम का केस बनाया गया। उसे कौन और कहां से नकल करवा रहा था,इस बारे में गहन जांच की जा रही है। एसीपी मंडोर नगेेंद्र कुमार की तरफ से जांच की जा रही है।