जोधपुर, जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर के रीट परीक्षा देने वालो के लिए आवागमन के साधनों की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। आरटीओ आरएन बडगूजर ने बताया कि जोधपुर जिले में अन्य जिलों से 24466 परीक्षार्थी परीक्षा देने आयेंगे व 36593 बाहर परीक्षा देने जायेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से परिवहन के लिए 650 बसों की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि 150 रोडवेज 575 निजी बसों व 200 स्कूल बस व जोधपुर से जयपुर 17, पाली मारवाड़ 28, अजमेर 2, आबूरोड 2, जालोर 5, बाड़मेर 4, जैसलमेर 5, बीकानेर 13, समदड़ी 7, मारवाड़ 5 रेल संचालन रहेगा।

उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अन्य जिलों से 5814 व जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थी 24333 होंगे। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में दोनो तरफ परिवहन के लिए 500 बसों की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में 65 रोड़वेज बस, 510 निजी बस व 200 स्कूल बस की व्यवस्था रहेगी। व बाड़मेर से जोधपुर के लिए रेल संचालित होती है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में 5347 परीक्षार्थी बाहर के जिले से आयेंगे व 7835 बाहर जायेंगे इनके लिए 50 बस की व्यवस्था रहेगी व 30 रोडवेज बस 189 निजी बस व 31 स्कूल बस सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जैसलमेर से जयपुर वाया बीकानेर के लिए 1, जोधपुर के लिए 2, बीकानेर 1, जैसलमेर से जयपुर वाया जोधपुर 2 रेल संचालित होती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews