Doordrishti News Logo

जोधपुर, पंचायत राज चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थि रहने वाले कार्मिकों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रथम) मदनलाल नेहरा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को जयनारायण व्यास स्मृति भवन तथा डॉ एसएन मेडिकल कॅालेज सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य गंभीर उत्तरदायित्व है तथा इसमें अनुपस्थित रहना गंभीर अनुशासनहीनता का प्रतीक है। उन्होंने चुनाव में नियुक्त कार्मिकों को अपने निर्धारित स्थान पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए तथा कहा कि अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढें – भाजपा प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews