जोधपुर, बासनी फर्स्ट फेस, सरस्वती नगर स्थित घांचियों की गुफा परिसर में गौ भक्तों की ओर से गौसेवार्थ 22 फरवरी, से दोपहर 12.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक नैनी बाई का मायरा कथा के पांचवे दिन प्रवक्ता कृष्ण मुरारी के सानिध्य में कथावाचक रसिक प्रिया ने नंदोत्सव और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाया।

Story of Shri Krishna Bal Leela in the story

प्रसंग के दौरान भजन गायक पप्पू भाट बंजारा और महेंद्र गौड़ के भजन पर महिलाएं और बच्चे झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। कथा की पूर्णारती 28 फरवरी को होगी। आयोजन समिति के चंद्रप्रकाश गहलोत, पप्पु भाट बंजारा और नरेश पंवार ने बताया कि 27 फरवरी को शाम 7:00 बजे “एक शाम गौमाता के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें नामचीन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

आयोजन के दौरान सुरेश भाटी, सत्यनारायण परिहार, प्रकाश बंजारा, महेंद्र गोड, मनोज चौहान, जाकीर हुसेन, नीखिल गहलोत, जेठु पवार, फुलचंद बंजारा, जीतु प्रजापत, शंकर, राजु पंवार, अमरसिंह सोलंकी, सुखी देवी, ललीता गहलोत, सोभा परिहार, गीता बंजारा, चेतना भाटी, पूजा पवार, पूजा बंजारा, पुष्पा पवार, सोनु, ममता चौहान, कृष्णा, खुशबू आदि व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।