दो ट्रेनों का नावा सिटी स्टेशन पर ठहराव

कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवाओं का नावां सिटी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है

जोधपुर,दो ट्रेनों का नावा सिटी स्टेशन पर ठहराव। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट (सप्ताह में 04 दिन) एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवाओं का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक नावां सिटी स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है।

1.गाड़ी संख्या 22982, श्रीगंगानगर- कोटा सुपरफास्ट ट्रेन (सप्ताह में 04 दिन) जो 14 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22981, कोटा- श्रीगंगानगर सुपरफास्ट ट्रेन (सप्ताह में 04 दिन) जो 15 सितंबर से कोटा से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें – उपराष्ट्रपति 14 को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर

2.गाड़ी संख्या 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर ट्रेन(सप्ताह में 03 दिन) जो 14 सितंबर से झालावाड़ सिटी से प्रस्थान करेगी वह नावां सिटी स्टेशन पर 23.14 बजे आगमन एवं 23.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या22998, श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी ट्रेन (सप्ताह में 03 दिन) जो 16 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन नावां सिटी स्टेशन पर 03.26 बजे आगमन व 03.28 बजे प्रस्थान करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews