चार ट्रेनों का महेसाना और एक का सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत
- ठहराव अगले आदेश तक
- चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ होगा
जोधपुर(डीडीन्यूज),चार ट्रेनों का महेसाना और एक का सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार ट्रेनों का महेसाना और एक ट्रेन का सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर मंडल से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है जिससे रेलयात्रियों को सुविधा होगी।
-ट्रेन नंबर 16534,बेंगलुरु-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 7 सितंबर रविवार से बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक मंगलवार सुबह 6.50 बजे आगमन व 6.52 बजे प्रस्थान करेगी जबकि ट्रेन 16533, भगत की कोठी-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 10 सितंबर बुधवार से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर दोपहर 12.22 बजे आगमन व 12.24 बजे प्रस्थान करेगी।
-ट्रेन 16312, तिरुवंतपुरम- श्रीगंगानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो शनिवार को तिरुवंतपुरम से प्रस्थान करती है महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार सुबह 8.38 बजे आगमन कर 8.40 बजे प्रस्थान करेंगी जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 16311, श्रीगंगानगर-तिरुवंतपुरम एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 9 सितंबर से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह महेसाना स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार सुबह 5.45 बजे आगमन कर 5.47 बजे प्रस्थान करेगी।
आपसी रंजिश के चलते रात में महिला और उसके पुत्र पर जानलेवा हमला
– ट्रेन नंबर 22915,बांद्रा टर्मिनस- हिसार सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 8 सितंबर सोमवार से बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर रात्रि 9.23 बजे आगमन और 9.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा ट्रेन नंबर 22916, हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक जो 9 सितंबर मंगलवार को हिसार से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर प्रत्येक बुधवार सुबह 5.46 बजे आगमन व 5.48 बजे प्रस्थान करेगी।