stolen-laptop-by-breaking-car-window

कार का शीशा फोड़कर लेपटॉप चुराया

फुटेज से तलाश

जोधपुर,कार का शीशा फोड़कर लेपटॉप चुराया। शहर के आखलिया चौराहा स्थित एक फाईनेंस कंपनी के बाहर खड़ी कार का शीशा फोड़कर अज्ञात शख्स लेपटॉप मय बैग ले गया। बैग में लेपटॉप चार्जर भी साथ था। इस बारे में प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- हॉस्टल की बिल्डिंग में छात्र को लगे करंट के मामले में संचालक गिरफ्तार

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि जयपुर के करधनी हाल रावतम प्लाजा सुशीला ऑटो एजेंसी के पास रहने वाले प्रवीण टाक पुत्र मनोहर लाल टाक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक कार सोमवार की रात में आखलिया चौराहा के पास फाईनेंस कंपनी के बाहर खड़ी थी। वह अपनी कंपनी के डीलर के साथ सरदारपुरा गया था। आधे घंटे बाद लौटा तो पता लगा कि उसकी कार की पिछली सीट का कांच फोडक़र अज्ञात शख्स लेपटॉप मय बैग चुरा ले गया है। इसमें चार्जर भी रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि चोर का पता लगाने के साथ तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews