• सोलंकियातला गांव की है घटना
  • शेरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज

शेरगढ़, पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। शेरगढ़ क्षेत्र के सोलंकियातला गांव में एक ही रात में 4 घरों में चोरी की वारदात हुई है। चोर हजारो रूपये की नकदी व लाखों रूपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए।

एक ही रात चोरी

रूगाणी कुम्हारों की ढ़ाणी सोलंकियातला निवासी चुतराराम पुत्र नेताराम प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 जुलाई की रात को सोलंकियातला गांव में अज्ञात चोरों ने 3 घरों के खिड़कियां तोड़ कर नकदी व आभूषण चुरा कर ले गए जिसके तहत चुतराराम पुत्र नेताराम प्रजापत के घर में चोरों द्वारा 67540 रूपए तथा आभूषण सोने की लुंग की जोड़ी एक दो आनी, इसी प्रकार बुधाराम पुत्र कानाराम प्रजापत के छोटे भाई नाथूराम पुत्र कानाराम जाति प्रजापत के घर में से चोरों ने 600 की नकदी, तथा लुंग झुमरिया एक एक तोला, अंगूठी एक नग, मादलिया 1 जोड़ी, रखड़ी एक नग, लुंग जोड़ी 3, फीणी 7, बाली सोने की 1, कड़ला 42 तोला, दो छड़ा जोड़िया, गजरिया एक, 6 तोला की 4, अंगूठी, बिछुड़ियां 5 तोला, इसी प्रकार दलपतसिंह पुत्र जैतसिंह राजपूत के घर में चोरों द्वारा 27 हजार रूपए तथा आभूषण लोंग की जोड़ी एक, रखड़ी सोने की एक आधा तोला, नाक की बाली 1, कानों की बाला जोड़ी एक सोने का, चांदी की पायजेब 2 जोड़ी 11 तोला व 7 तोला, चांदी की अंगुठी 4,डेड़ तोला, चांदी की बिछुड़ी 3 चोरी कर ले गए।

एक ही रात चोरी

इसी प्रकार उम्मेदसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत के घर में चोरों द्वारा मकान की खिड़की तोड़ने की आवाज सुनकर वह जगा तो चोर उन्हे देख कर मेगा हाईवे की तरफ भाग गए। जब सुबह उठे तो पता चला उनके घरों का सामान बिखरा पड़ा था तथा घर के पीछे वाली खिड़कियां टूटी हुई थी तथा घर में चोरी हुई थी घर में से सूटकेस व बक्से उठाकर ले गए। जिसको घर से करीब 200-500 फीट की दूरी पर ले जाकर नगदी व गहने निकाल कर खाली सूटकेस व बक्से फेंक दिए। सुबह उठ कर पद चिन्ह वगैरह देखे तो मेगा हाईवे की ओर से खेत की तारबंदी काट कर दो लोगों के पद चिन्ह देखे गए। एएसआई माधोसिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

ये भी पढें – पात्र अभ्यर्थियों के आवेदन चयन व सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews