stolen-goods-by-breaking-locks-of-bsnl-exchange

बीएसएनएल एक्सचेंज के ताले तोड़ कर सामान चुराया

जोधपुर,बीएसएनएल एक्सचेंज के ताले तोड़ कर सामान चुराया।
बोरानाडा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज के ताले तोडक़र रात में अज्ञात शख्स काफी मात्रा में केबल और बैटरियां आदि चोरी कर ले गए। इस बारे में जेटीओ की तरफ से बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- आयुर्वेद विश्वविद्यालय के निःशुल्क शिविर में 139 ग्रामीण लाभान्वित

पुलिस ने बताया कि झंवर स्थित तारघर में कार्यरत जेटीओ जेताराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि बोरानाडा में बीएसएनएल का एक्सचेंज कार्यालय है। जहां पर सोमवार की रात को अज्ञात चोर 50 एमएम की 80 मीटर केबल,100 एमएम की 60 मीटर केबल के साथ इन्वर्टर बैटरियों के 75 नग सैल, जनरेटर की दो बैटरियां आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews