फर्नीचर दुकान की खिड़क़ी तोड़क़र सामान चुराया
जोधपुर, शहर के निकट लूणी तहसील स्थित धुंधाड़ा गांव में एक फर्नीचर की दुकान में चोरों ने खिड़क़ी तोड़ कर सेंध लगाई। वहां से फर्नीचरी सामान चुराकर ले गए। इस पर मालिक ने लूणी थाने में रिपोर्ट दी।
पुलिस ने बताया कि पीपरली लूणी निवासी घेवरराम पुत्र बद्रीराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी एक फर्नीचर की दुकान धुंधाड़ा लूणी में है। गुजरी रात अज्ञात चोरों ने खिड़क़ी तोड़क़र अंदर प्रवेश किया और वहां से दो एचपी मोटर, एक ड्रिल मशीन और राउण्डर चुराकर ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews