प्रोपर्टी कार्यालय से चेक चुराकर 90 लाख का भुगतान उठाया
पीडि़ता पहुंची थाने, धोखाधड़ी का केस दर्ज
जोधपुर, शहर के पावटा स्थित एक प्रोपर्टी कार्यालय में आने जाने वाले शख्स ने वहां से चेक चुराने के बाद 90 लाख का भुगतान बैंक से उठा लिया। परिवादी के फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित दस्तावेज भी तैयार कर लिए। उदयमंदिर पुलिस ने हालांकि इसमें भुगतान को लेकर पेशोपेश की स्थिति जाहिर की है। पुलिस अब जांच में जुटी है। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि शंभू भवन फतेह सागर हाल 6 क 9 चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पांचवां पुलिया की रहने वाली गरिमा बोहरा पत्नी मुकुल बोहरा की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि उसके पति का एक प्रोपर्टी संबंधी कार्यालय पावटा नोखा हाऊस में है। जहां पर कल्पेश बुच पुत्र किरीट कुमार का आना जाना है। एक दिन उसने मौका पाकर कार्यालय से चेक को चुरा लिया। फिर इस चेक पर जाली दस्तखत कर फर्जी दस्वावेजों के माध्यम से एसबीआई कचहरी शाखा से 90 लाख का भुगतान उठा लिया। पीडि़ता की तरफ से दी गई रिपोर्ट पर उदयमंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच में भुगतान को लेकर पेशोपेश की स्थिति जाहिर की है। फिलहाल इसमें अनुसंधान के बाद पता लग पाएगा कि कितनी रकम उठाई गई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews