अलग अलग स्थानों से सवारी टैक्सी और बाइक चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),अलग अलग स्थानों से सवारी टैक्सी और बाइक चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से पैसेंजर टैक्सी और बाइक चोरी हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए।

देवनगर पुलिस ने बताया कि गवारिया बस्ती मसूरिया में रहने वाले सम्पत पुत्र शैतानराम गवारिया ने रिपोर्ट दी कि उसके घर के बाहर खड़ी की उसकी पैसेेंजर टैक्सी को अज्ञात शख्स चुराकर ले गया।

दूसरी तरफ उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में नयापुरा चौखा निवासी मोबाईल शॉप संचालक विनोद पुत्र दयाराम माली ने पुलिस को बताया कि रात्रि के समय वह मिर्नवा सेंटर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।

थाने के पास जेसीबी से तोड़ी किराये की विवादित दुकान,दो आरोपी पकड़े

प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में नगीना मस्जिद के सामने वाली संजय सी कॉलोनी निवासी फिरोज पुत्र अब्दुल रशीद ने पुलिस को बताया कि 26 अगस्त को वह उम्मेद अस्पताल आया था जहां पर गेट नम्बर 2 के पास से उसकी बाइक चोरी हो गई।

इधर कुड़ी पुलिस ने बताया कि गवारलनाड़ा कल्याणपुर हाल सेक्टर 8 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड निवासी महेन्द्र कुमार मेहरा पुत्र मनोहरलाल मेघवाल की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।