सजग व सक्रिय रहकर अधिक से अधिक मतदान करवाएं-नड्डा

जोधपुर,सजग व सक्रिय रहकर अधिक से अधिक मतदान करवाएं-नड्डा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जोधपुर संभाग प्रवास पर रहे। उन्होंने पीपाड़,ओंसिया व जैसलमेर में विजय संकल्प सभा को सम्बोंधित किया। शाम को काजरी रोड स्थित होटल नोवोटेल में जोधपुर जिले के 10 विधानसभाओं के भाजपा पदाधिकारीयों के साथ विजय संकल्प बैठक की। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि इस बैठक में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत,भाजपा राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी जगवीर छाबा,जोधपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल,दक्षिण जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई उपस्थित हुए। बैठक के आरम्भ में अतिथियों ने मां भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जलवित किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का साफा पहनाकर स्वागत किया। देवेन्द्र सालेचा ने मार्ल्यापण किया तथा मनोहर पालीवाल व जगराम बिश्नोई ने भाजपा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पश्चात् भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देेवेन्द्र सालेचा ने स्वागत उद्बोधन के साथ बैठक का प्रस्ताव व रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन जगबीर छाबा ने किया।

यह भी पढ़ें – विभिन्न स्थानों से आधा दर्जन गाड़ियां चोरी

बैठक में परिचय सत्र में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जोधपुर की 10 विधानसभा जोधपुर शहर,सूरसागर,सरदारपुरा, फलौदी,लोहावट,शेरगढ़,लुणी, ओसियां,बिलाड़ा,भोपालगढ़ से आए सभी पदाधिकारीयों का परिचय लिया व उपस्थित दर्ज कि गई। इस बैठक में अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकत्ताओं को सम्बाोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन सजग व सक्रिय रहकर अधिक से अधिक मतदान करवाएं। उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं को मतदान में शेष बचे 7 दिवस में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ को विजय बूथ बनाने का संकल्प लेने के साथ ही जीत कि रणनीति व बूथ प्रबन्धन करते हुए इसे बूथ,पन्ना व पृष्ठ स्तर पर क्रियान्वित कर विजय का निश्चय करने का आह्वान किया। इस बैठक में जोधपुर के तीनों जिलों की संगठनात्मक एवं 10 विधानसभा के जिलाध्यक्ष,जिला प्रभारी,जिला चुनाव संयोजक,जिला प्रवास प्रभारी,प्रत्येक विधानसभा के प्रभारी,विधानसभा संयोजक,विधानसभा इलेक्शन एजेण्ट,विधानसभा प्रभारी, विधान सभा प्रवासी एवं विधानसभा के मीडिया/आईटी./सोशल मीडिया एवं प्रचार प्रसार संयोजक इस बैठक में मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews