धारीवाल के नेतत्व में युवाओं ने किया प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु का स्वागत
जोधपुर, ज्योतिषाचार्य महन्त सुरजाराम की तपोभुमि कबीर आश्रम माधोबाग में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमाशु शार्मा ने आश्रम के गादिपति डॉ रूपदास का आर्शिवाद लिया। आश्रम के इंजि लक्ष्मीचन्द्र धारीवाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष हिमाशु शार्मा उनका आर्शिवाद लेने के लिए युवाओं के साथ विचार विमार्श के लिए आश्रम आए।
आश्रम के द्वारा शर्मा का एवं उनके साथ आए स्वरूप भूतड़ा,रामकेश मीणा,महेन्द्र तंवर,जितेन्द्र बुरडिया, वरूण धनाडिया,मुकेश चाहर अतिथियों का सम्मान किया गया। माधोबाग में भाजपा जोधपुर शहर के पूर्व जिला महामंत्री इंजि लक्ष्मी चन्द धारीवाल के नेतत्व में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का जोधपुरी परम्परा के अनुसार साफा एवं माला के साथ स्वागत किया गया।
स्वागत में सम्पत हंस,नेमीचन्द गुजराती,प्रमोद जावा, विजय राज धारू,अनिल चौहान, जसराज छैडवाल,ललित तेजी,आनन्द हंस,राजु भाटी,विष्णु सरगरा,मोंटी तेजी,नरेश चांवरिया,महेश पुरी,राजेन्द्र तम्बोली,संजय गुजराती,रविन्द्र चांवरिया,सुनिल बारासा,अरविंद सिंह राजपुरोहित सहित कार्यक्रता शामिल हुए।
ये भी पढें – दादू कुटिया द्वितीय में संत सत्यराम दास के सानिध्य में मनाई गुरु पूर्णिमा पर्व
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews