मीना को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान

जोधपुर,मीना को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान। शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारखा का पाना देवराजगढ़ में कार्यरत शिक्षक दिलीप कुमार मीना को शिक्षक दिवस पर बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में ‘राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान’ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रशस्ति पत्र,शाल,21000 रुपए का चेक व ताम्र पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षक मीना ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार विगत 5 वर्षों में शत प्रतिशत परिणाम,शैक्षिक नवाचारों, विद्यालय में सहशैक्षणिक गतिविधियों की प्रभावी आयोजन, वृक्षा रोपण, नामांकन वृद्धि व ठहराव,भामाशाह को विद्यालय विकास हेतु प्रेरित करने, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यों में उत्कृष्ट योगदान,निर्वाचन कार्य,कॉविड-19 नियंत्रण व वैक्सीनेशन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

इसे भी पढ़िए- गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को मेडिकल डायरी की सुविधा देने की मांग

इससे पूर्व मीना ब्लांक स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित हो चुके हैं। मीना ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने माता-पिता परिवारजन,जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारी,वर्तमान उपखंड अधिकारी बालेसर पुष्पा कंवर सिसोदिया,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत व संस्था प्रधान गायड़सिंह राठौड़ को दिया जिनसे हमेशा का कार्य को लगन से करने की प्रेरणा में मिली। उन्होंने समस्त शिक्षक साथियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्य करने के दौरान उनका सहयोग देते हुए मनोबल बढ़ाया। मीना को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान मिलने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत,संस्था प्रधान गायड़ सिंह राठौड़, शिक्षक संगठन पंचायती राज,राष्ट्रीय शिक्षक ‌ संघ,मां भारती शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व शिक्षक हेमराज मीणा,हेम सिंह भाटी,महेंद्र,अनूप जोशी,पवन सैनी,धर्मपाल,राजेश कुमार चाबा, धर्माराम सेजू,ओम प्रकाश,राजेश परमार, भोमाराम, खुशालाराम, पप्पाराम चौधरी,मदन सिंह राठौड़,मुनेश यादव,प्रियंका मीणा, चैनाराम,धनसिंह पंवार हिम्मत सिंह उज्जवल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते भी मीना को बधाइयां दी। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ विरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक दिलीप कुमार मीना को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान मिलना हम सभी के लिए गर्व की बात है भविष्य में अन्य शिक्षक भी इसके लिए प्रेरित होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews