• जोधपुर में पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण व बाड़मेर-जैसलमेर में स्काउट डेजर्ट सफारी पर होगा कार्य
  • जोधपुर मंडल के 6 जिलों के विकास कार्यों पर चर्चा

जोधपुर, भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के नवीनतम नियम के अंतर्गत राजस्थान में जिला सेटअप लागू करने के लिए इंटरनेशनल कमिश्नर एवं राजस्थान के स्टेट चीफ कमिश्नर जेसी महान्ति ने जोधपुर मण्डल संगठन के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली एवं सिरोही के जिला मुख्य आयुक्तों एवं जिला ऑर्गेनाइजर्स स्काउट व गाइड की जोधपुर के सर्किट हाउस में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जोधपुर मण्डल में कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य किए गए।

राज्य मुख्यआयुक्त महान्ति ने

बैठक में नए आयामों पर चर्चा करते हुए आयुक्त महान्ति ने जोधपुर में पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण एवं बाड़मेर जैसलमेर में डेजर्ट सफारी और माउंट आबू में ट्रैकिंग एवं एडवेंचर गतिविधियों के संचालन हेतु निर्देशित किया।
मीटिंग में जिला मुख्य आयुक्तों को संगठन के नियम एवं उप नियमों की जानकारी दी गई। सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित ने जोधपुर मंडल की विशिष्ट गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

राज्य मुख्यआयुक्त महान्ति ने

बैठक में जिला मुख्य आयुक्त गोपाल सिंह भाटी, जगदीश चंद्र राठौड़, गणपत सिंह देवड़ा, लक्ष्मण सिंह रावत, जिला ऑर्गेनाइजर छतर सिंह पिडियार, सुयश लोढा, डिंपल दवे, जितेंद्र सिंह भाटी, योगेंद्र सिंह राठौड़, निशु कंवर, सवाई सिंह राठौड़, यूनिट लीडर्स भंवर सिंह सांखला, धर्मेंद्र देवड़ा एवं केसर सिंह ने भाग लिया।

जोधपुर मंडल के जिला विकास कार्यों से संबंधित इस बैठक में राज्य आयुक्त महान्ति द्वारा नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्तों का स्काउट कमिश्नर स्कार्फ़ पहनाकर, फूल व बुके के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। आयुक्त महान्ति ने नेशनल ग्रीन कोर के तहत इको क्लब गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में अर्थियन अवार्ड हेतु ज्यादा से ज्यादा विद्यालय आवेदन करें एवं पर्यावरण के क्षेत्र में एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करें ताकि पर्यावरण में सुधार हो सके एवं स्वच्छता का संदेश संपूर्ण संभाग में प्रसारित हो सके।

यह भी पढ़ें – हुक्काबार पर पुलिस का छापा, हुक्के व फ्लेवर जब्त

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews