राजकीय सहायक अतिरिक्त महाधिवक्ता की कार में तोड़फोड़
बाइक सवार बदमाशों की हिमाकत
जोधपुर(डीडीन्यूज),राजकीय सहायक अतिरिक्त महाधिवक्ता की कार में तोड़फोड़। शहर के रामेश्वर नगर एरिया में शनिवार की रात को सहायक राजकीय अतिरिक्त महाधिवक्ता की कार में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इस बारे में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। भगत की कोठी पुलिस जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – प्रोपर्टी डीलर व एडवोकेट हत्या काण्ड के आरोपी 26 तक पुलिस अभिरक्षा में
पुलिस ने बताया कि केके कॉलोनी बासनी प्रथम चरण में रहने वाले सहायक राजकीय अतिरिक्त महाधिवक्ता गौरव विश्रोई की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि शनिवार की रात 11 बजे वे कार लेकर रामेश्वर नगर एक चप्पल फैक्ट्री के पास से निकल रहे थे। बाइक सवा दो तीन बदमाशों से किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई।
बदमाशों ने उनकी कार में तोडफ़ोड़ कर डाली। मारपीट भी करने लगे। भगत की कोठी पुलिस बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।