दुर्घटना होने पर तत्काल उपचार शुरू करें- डॉ.राजपुरोहित
विश्व ट्रोमा दिवस
जोधपुर, शहर में रविवार को विश्व ट्रॉमा दिवस के अवसर पर एडीएमएच ट्रॉमा सेंटर में एक्सीडेंट के बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी गई। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉक्टर विकास राजपुरोहित ने बताया कि किसी व्यक्ति के एक्सीडेंट होने की स्थिति में उसका उपचार तुरंत शुरू करना व उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया जाना अत्यंत आवश्यक है। दुर्घटनाग्रस्त रोगी की रीढ़ की हड्डी सार संभाल व साँस लेने में रुकावट को दूर करने और रक्तस्राव रोकने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जहाँ तक संभव हो एक्सीडेंट के रोगी को एम्बुलेंस के माध्यम से समय पर ट्रॉमा सेंटर भिजवाना चाहिए। वर्तमान में ट्रॉमा से लाखों की संख्या में प्रति वर्ष मरीज़ों की मृत्यु होती है। समय पर उपचार व ट्रोमा सेंटर भेजने पर मरीज़ की जान बचायी जा सकती है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews