जोधपुर, यूनाइटेड किंगडम के केम्ब्रिज स्कूल ऑफ डिस्टेंस एज्यूकेशन से सम्बंधित बेंगलुरु की सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी द्वारा जोधपुर की लाइफ कोच, योग गुरू और वेलनेस विषेषज्ञ रेखा धनकानी को उनके द्वारा दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए न केवल ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई बल्कि उनकी सेवाओं के लिए उनका सम्मान भी किया गया।

सेंट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी

सेन्ट मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी डिजिटल एण्ड डिस्टेन्सिंग एजुकेशन द्वारा शनिवार को बेगलुरू में आयोजित भव्य समारोह में जोधपुर की लाइफ कोच, योग गुरू व वेलनेस विषेषज्ञ मनस्वी रेखा धनकानी को यंग अचीवर अवार्ड एवं मानद् डॅाक्टरेट उपाधि प्रदान की गई।इस अवसर पर देश दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से समाजसेवा एवं वेलनेस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया।

रेखा धनकानी ने बताया कि कण-कण में समस्त प्रकृति में ईश्वर विद्यमान है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति हर पल हर क्षण धन्यवाद का भाव रखें तो कई परेशानियों से छुटकारा पा सकता है।उनका कहना है कि हम मनुष्य की संतान है, अच्छे व मानवतावादी दृष्किोण से हम इस दुनिया को बेहतर और अच्छा बना सकते है। रेखा धनकानी ने इस अवार्ड को मदर टेरेसा और अपने माता-पिता को समर्पित किया।

उल्लेखनीय है कि प्रसिद्व चिंतक, विचारक और जनहित के लिए समर्पित रेखा धनकानी लम्बे समय से वेलनेस, समाजसेवा एवं जनहित के कार्याे से जुडी हुई है। इनको बेहतरीन कार्य के लिए अनेक मंच से पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान प्राप्त हुए है। कोरोना काल के दौरान जनहित के लिए रेखा धनकानी ने अनेक कार्य किए।

धनकानी ने कहा कि, दूसरों की मदद से जो खुशी मिलती है उसको शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। दूसरों के भले के लिए अपने समय, धन और उर्जा का स्वेच्छा से इस्तेमाल न केवल दुनिया को बेहतर बनाता है बल्कि यह आपके अंदर खुशी का जज्बा भी पैदा करता है।

उन्होंने कहां कि ईष्वर सर्वत्र विराजमान है। यह सुन्दर संसाद ईश्वर का विराट स्वरूप है। हम प्रत्येक प्राणी मात्र से प्रेम करें, उनकी सेवा करें, उनके दुःख को अपना दुःख समझे तो इस सुन्दर संसार को और भी अधिक सुन्दर बनाया जा सकता है। यह सब कार्य कर हम अपने आप को ईष्वर के सम्मुख ही पायेंगे।

मदर टेरेसा यूनिवर्सिटी का अवार्ड मानवता और परोपकार की सेवा में लगे लोगों की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने का सक्षम मंच है। उन्होंने कहा कि हम सभी को छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का प्रयास करना चाहिए।

श्रीलंका ग्लोबल कल्चरल जंबूरी में जोधपुर के 32 स्काउट गाइड करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्

Click image to see offers
Click image to see offers👆