शिक्षा के साथ जीवन में खेलकूद भी महत्वपूर्ण-अकेसिंह
- बजरंग क्लब खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान समाजसेवियों का सम्मान
- पुरस्कार वितरण समारोह कल
जोधपुर(डीडीन्यूज)।शिक्षा के साथ जीवन में खेलकूद भी महत्वपूर्ण- अकेसिंह। बजरंग क्लब द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी अकेसिंह ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ जीवन में खेलकूद पर ध्यान देना जरूरी है। आज के समय में नौजवानों का बौद्विक के साथ शारीरिक विकास होना भी महत्वपूर्ण है।
इस खबर को यहां टच करके पढ़िए – राजभाषा सामान्य प्रश्नोत्तरी स्पर्धा आयोजित
उम्मेद चौक गोलनाडी मैदान में फाइनल क्रिकेट मुकाबले से पूर्व बजरंग क्लब द्वारा समाजसेवी अकेसिंह व आनंद सिंह भाटी का साफा व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने खेलकूद प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बधाई दी।
संयोजक शैलेंद्र सिंह व अध्यक्ष राजेश सिंह पंवार ने बताया कि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला रणजीत सिंह व बलवंत सिंह की टीम के बीच हुआ। इसमें बलवंत सिंह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे रणजीत सिंह की टीम के धुरंधर बल्लेबाज रतन सिंह भाटी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 5 ओवर में ही टारगेट पूरा कर दिया। रणजीत सिंह की टीम ने पांच विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया।
इस अवसर पर नरेश सिंह पंवार, भगवान सिंह,गौरव पंवार,गजेंद्र सिंह,दलजीत सिंह,सुनील सिंह, संदीप टाक,जितेंद्र शर्मा,देवेंद्र सिंह, भवानी सिंह,गजेंद्र सिंह बड़गुर्जर सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को
बजरंग क्लब के सह सचिव भगवान सिंह ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह महाशिवरात्रि पर बुधवार शाम 7 बजे उम्मेद चौक पुरबियों का बास में होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार,विशिष्ट अतिथि नगर निगम दक्षिण उप रजिस्ट्रार दीपमाला भाटी व अध्यक्षता राजपूत संस्था के अध्यक्ष शिव सिंह पंवार करेंगे। समारोह में क्रिकेट के साथ छोटे बच्चों की कैरम,शतरंज,लूडो सहित अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।