खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
आजादी का अमृत महोत्सव
जोधपुर,राजकीय कन्या महविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है,जिसमें महिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ.अलका बोहरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आज छटा दिन था। जिसमें नींबू चम्मच रेस और क्रिकेट खेला गया। खेल में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
ये भी पढ़ें- Covid variant b-f 7 : कोविड वेरियंट बी-एफ 7 को लेकर जोधपुर अलर्ट
नींबू चम्मच रेस में प्रथम आशा, द्वितीय लक्षिता वैष्णव,तृतीय शिवानी रही। नींबू चम्मच रेस का संचालन रविन्द्र ने किया। क्रिकेट में विजेता टीम लक्षिता वैष्णव कि रही। क्रिकेट का संचालन सतीश बोहरा और प्रवीण ने किया। डॉ.अनुराधा श्रीवास्तव ने छात्राओं को अपने जीवन में खेल के महत्व को समझाया। इसमें प्राचार्य मोहजम अली भी मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews