कृष्ण जन्मोत्सव पर सैंकड़ों राधा कृष्ण की दिखेगी अनुपम छवि
वीतराग सोसायटी और मरुधरा लोक कला और संगीत सेवा का कृष्ण जन्माष्टमी पर विशिष्ट आयोजन
जोधपुर,कृष्ण जन्मोत्सव पर सैंकड़ों राधा कृष्ण की दिखेगी अनुपम छवि। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस बार जोधपुर के वीतरागसिटी में हो रहे विशिष्ट आयोजन में रैंप पर एक साथ सैकड़ो राधा कृष्ण अपनी अनुपम छवि दिखाएंगे। इस आयोजन को लेकर पूरे वीतराग सिटी में गजब का उत्साह है बच्चों, महिलाओं से पूरा परिवार इस आयोजन को खुशनुमा, भव्य और भक्ति भरा बनाने में जुटा है।
यह भी पढ़ें – आपसी विवाद के चलते मारपीट
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं होंगी।छोटे-छोटे बच्चों का राधा कृष्ण कैट वॉक मुख्य आकर्षण रहेगा। राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी जिसमें 3 साल से 15 साल तक के बच्चे प्रस्तुति देंगे,जिन्हे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी तरह राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा जिसमे प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में 300 सवाल,300 जवाब और 300 पुरस्कार के प्रावधान रखा गया है।