स्वच्छता रैली निकाल स्टेशन व कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान
जोधपुर रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),स्वच्छता रैली निकाल स्टेशन व कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान।उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जोधपुर रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में स्वच्छता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों,स्कूली बच्चों एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से एक स्वच्छता रैली निकाली गई।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: आईआईटी के नवाचार उत्कृष्टता व राष्ट्र निर्माण के 17 गौरवशाली वर्ष पूरे
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा यह संदेश दिया गया कि “स्वच्छ स्टेशन,सुंदर भारत” हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने स्वच्छता के नारे लगाए और स्टेशन परिसर,कॉलोनी एवं आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्टेशन व कॉलोनी क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया,जिसमें प्लास्टिक कचरा,अन्य अपशिष्ट हटाने तथा सार्वजनिक स्थानों की समुचित सफाई की गई। अधिकारियों ने कर्मचारियों को नियमित सफाई के लिए प्रोत्साहित किया और अधिकाधिक जन सहयोग का आह्वान किया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए