Doordrishti News Logo

किडनी का खर्च उठाने में असमर्थ परिवार के लिए सोनू बनेंगे दूत

मजदूरी करने वाले नागराज की मां कर रही किडनी डोनेट

जोधपुर, निकटवर्ती भोपालगढ़ तहसील के भुंडाना गांव के रहने और मजदूरी करने वाले नागराज की दोनों किडनियां खराब हो गई। परिवार इलाज कराने में असमर्थ है। इसके लिए बालीवुड स्टार एवं फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने अब इसके  इलाज का बीड़ा उठाया है। मां इसके लिए अपनी किडनी भी डोनेट करने जा रही है। सोनू इलाज पर 20 लाख तक खर्च करेंगे। कोरोना काल में सोनू सूद कई गरीब परिवारों के लिए दूत बनकर आए और अपनी सेवाएं दी।
भोपालगढ़ के भुंडाना गांव का मजदूरी करने वाला नागराज की दोनों किडनी खराब हो चुकी है। ऐसे में उसकी मां लीला देवी उसे किडनी डोनेट कर रही है। लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च उठाने में असमर्थ है। ऐसे में उन्होंने उनके ही गांव के राजेश लामरोड से संपर्क किया। राजेश ने सोनू को ट्वीट कर सहायता मांगी और सोनू ने चंडीगढ़ स्थित अल्केमिस्ट हॉस्पिटल में नागराज का इलाज करवाएंगे। और करीब 20 लाख तक की राशि खर्च करेंगे। 22 वर्षीय नागराज पिछले 6 माह से इस बीमारी से परेशान है। पहले उसे पथरी की शिकायत थी। उसका ऑपरेशन हुआ। बार-बार काफी पथरी होने से उसकी दोनों किडनी खराब हो गई। इस पर उसका हर दूसरे दिन डायलेसिस करवाना पड़ रहा था। नागराज के पिता बाबूलाल मार्बल फेक्ट्री में मजदूरी करते हैं और वह खर्च उठाने में असमर्थ हैं।

हर दूसरे दिन खर्च होते 3 हजार रूपए

नागराज के पिता जोधपुर के कृष्णा अस्पताल में हर दूसरे दिन 3 हजार के करीब खर्च कर नागराज का डायलिसिस करवा रहे हैं। बीमारी का खर्च उठाने में असमर्थता के कारण उन्होंने आकाशवाणी में कार्यरत उनके ही गांव के मित्र राजेश से संपर्क साधा। राजेश ने ट्वीट कर सोनू हो टैग किया। इस पर सोनू की टीम के हितेश जैन को सोनू ने जानकारी जुटाने को कहा। हितेश ने पूरी जानकारी दी इस पर सोनू इलाज करवाने की व्यवस्था की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: