सोनिया राठी बनी अदिता तीज क्वीन सीजन-2
जोधपुर(डीडीन्यूज),सोनिया राठी बनी अदिता तीज क्वीन सीजन-2।पाल गांगाणा स्थित अरिहंत अदिता सोसाइटी में अदिता तीज क्वीन सीजन-2 उत्सव का भव्य आयोजन किया गया,जिसमे सोसाइटी की 100 से अधिक महिलाओं ने उत्साह व उमंग से भाग लिया।
यह भी पढ़िए – राजस्थान सरकार कृषक कल्याण के क्षेत्र में कर रही उल्लेखनीय कार्य-केन्द्रीय कृषि मंत्री
उत्सव में म्यूजिकल चेयर,चिट गेम, तंबोला,मेंहदी के साथ ही अन्य कई रोमांचक गेम्स का आयोजन किया गया,जिसके प्रथम,द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार व सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सभी महिलाओं ने नाच गानों पर नृत्य पर धमाल मचा कर उत्सव का ओर उत्साह बढा दिया। इस अवसर पर लजीज व्यंजनों की स्टालों पर भी महिलाओं की भीड उमड़ पड़ी।
आयोजकों और स्पॉन्सर्स द्वारा सोनिया राठी को अदिता तीज क्वीन का खिताब दिया गया। खुशबू टोंगरिया प्रथम रनर अप और मोनिका सेकण्ड रनर अप रही। तीनों को ताज पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्सव का सभी महिलाओं ने आनंद लिया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए