सोनी व मुंदड़ा पुनः बने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य
जोधपुर,सोनी व मुंदड़ा पुनः बने एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक हवाई अड्डे के प्रगति व विकास के संबंध में चर्चा कर योजनाएं बनाने एवं इस संबंध में सुझाव के लिए हवाई अड्डा सलाहकार समिति का गठन किया जाता है। समिति के अध्यक्ष स्थानीय सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सोनी एवं समाज सेवी एवं उद्यमी राजीव मूंदड़ा का पुनः मनोनयन 23 जुलाई से दो वर्ष के लिए किया है।
यह भी पढ़ें- वैष्णोदेवी अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन रविवार को
इस अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर एवं राजीव मूंदड़ा ने जोधपुर के हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर केंद्रीय जल शक्ति संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने निष्ठा से कार्य करने का विश्वास दिलाया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews