सोलर प्लेट चुराने वाले गिरोह का खुलासा, छह गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की बाप थाना पुलिस ने सोलर प्लेट्स चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए छह युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई प्लेट्स बरामद करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि गत 21 अगस्त को पंचवत बालाजी सिक्योरिटी सर्विस अजूर सोलर प्लांट शेखासर के सुपरवाइजर दिलीप पुत्र मोहनलाल पालीवाल ने बाप थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि 20 अगस्त की मध्यरात्रि गार्ड ड्यूटी कर रहे थे। कंपनी की दीवार के पीछे कुछ आवाजें आने लगी तो सिक्योरिटी गार्ड के चैक करने पर पता चला कि एक पिकअप वाहन में अज्ञात व्यक्ति मॉडल चोरी करके ले जा रहे हैं।

सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर बाप थाना पुलिस ने अज्ञात चोर गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को सोलर प्लेट्स चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए जैसलमेर जिले के नाचना के सत्याया निवासी छैलू सिंह पुत्र चुतरसिंह,चाखू थानांतर्गत मोटाई निवासी बच्चन सिंह पुत्र सुमेरसिंह, ओसिया थानान्तर्गत सिरमण्डी निवासी सहीराम पुत्र लादूराम विश्नोई, पप्पूराम पुत्र मेमराज विश्नोई, नागौर जिले के रोल स्थित सुरजनियावास निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र गजेसिंह व नागौर जिले के मौलासर थानान्तर्गत खींचक निवासी भरत सिंह पुत्र सुमेरसिंह को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की गई सोलर प्लेट्स बरामद करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त किया है।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

प्रकरण के खुलासे में सवाईसिंह,हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, राम कुमार, रविन्द्र कुमार,सोहनलाल,रामस्वरूप व कांस्टेबल श्रीचंद की विशेष भूमिका रही।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews