सोलंकी एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नियुक्त
जोधपुर,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के महासचिव रहे बबलू सोलंकी को अब एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव की कमान मिली है जहां एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन व एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू द्वारा बुधवार देर रात एक आदेश जारी कर बबलू सोलंकी को प्रदेश महासचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में अवैध खनन बना काली कमाई का जरिया
एनएसयूआई में लगातार सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाने वाले बबलू सोलंकी एनएसयूआई में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वर्तमान में बारा व पाली जिले के प्रभारी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। सोलंकी अभी जेएनवीयू में रिसर्च स्कॉलर हैं। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव बनने पर एनएसयूआई के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews