दूसरे दिन सामाजिक समरसता सम्मेलन,शाम को निकली शोभायात्रा
-अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन
-आज समापन
जोधपुर,महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती व जोधपुर आगमन के 140 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को सामाजिक समरसता सम्मेलन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे भारतीय सर्वधर्म संसद के अध्यक्षता गोस्वामी सुशील, अमेठी के वैदिक विद्वान डॉ.ज्वलंत कुमार शास्त्री,रिको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, एमएमइएस जोधपुर के चेयरमैन मोहम्मद अतीक अहमद, पास्टर राजू थॉमस व गुरूद्वारा सिंह सभा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जयपाल सिंह, वर्ल्ड पीस ऑर्गेनाइजेशन के सचिव मौलाना कासमी,शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह,सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश, संचालन सर्वधर्म संवाद के अध्यक्ष मनु सिंह,आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के प्रधान बिरजानंद एडवोकेट,प्रो.विट्ठल राव,स्वामी आदित्यवेश,जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार सहित अन्य विद्वानों व आर्य सन्यासियों ने अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें- बोलेरो में 67.64 ग्राम ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
शहर में निकली शोभायात्रा
ओल्ड कैंपस महर्षि दयानंद स्मृति भवन के बाहर से प्रधान स्वामी आर्यवेश,शहर विधायक मनीषा पंवार, भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सहित अन्य सन्यासियों की मौजूदगी में शोभायात्रा रवाना हुई। ट्रेक्टर में महर्षि दयानंद,स्वामी इंद्रवेश, स्वामी अग्निेवश,कर्मयोगी मदन सिंह आर्य,कर्मवीर रामसिंह आर्य के चित्रों से सजी झांकियों की शोभायात्रा मोहनपुरा पुलिया,सोजती गेट,रेलवे स्टेशन होते हुए जालोरी गेट पहुंची।मार्ग में सांजती गेट,रेलवेे यूनियन, जालोरी गेट युवा ग्रुप सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापारी संस्थाओं द्वारा पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान आर्य वीर दल जोधपुर, जालोर, शिवंगज,पाली,बालोतरा सहित अन्य क्षेत्रों से आए आर्य वीरों व आर्य वीरांगनाओं ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सभी का दिल मोह लिया। शोभायात्रा गोल बिल्डिंग,सरदारपुरा सहित विभिन्न मार्गाे से होते हुए रेलवे डी-6 पहुंचकर संपन्न हुई।
इसे भी पढ़िए- राष्ट्रीय नाट्य लेखन निर्देशन कार्यशाला में नाट्यविदों ने की चर्चा
समापन समारोह आज
तीन दिवसीय महासम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक आर्य गौरव सम्मेलन होगा। इसमें स्वतंत्रता आंदोलन में आर्य समाज की भूमिका विषय पर विद्वान अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी,श्रीमद दयाानंद गुरूकुल परिषद के अध्यक्ष स्वामी प्रणवानंद, शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सिंधु,पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़,वैदिक विद्वान डॉ. ज्वलंत कुमार शास्त्री,आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उप प्रधान नारायण सिंह आर्य,आर्य वीर दल राजस्थान अधिष्ठाता भंवरलाल आर्य सहित अन्य विद्वान उदबोधन देंगे। संकल्प व सम्मान समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा,इसमें अध्यक्षता स्वामी आर्यवेश करेंगे। इसके अलावा अन्य प्रबुद्वजन मौजूद रहेेंगे।
एप यहां क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews