एनसीबी जोधपुर द्वारा तस्कर की 2 करोड़ 1.5 लाख की संपत्ति जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),एनसीबी जोधपुर द्वारा तस्कर की 2 करोड़ 1.5 लाख की संपत्ति जब्त।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर क्षेत्रीय इकाई द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त एक कुख्यात गांजा तस्कर की 2,01,49,768 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।

यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू की गई थी। त्वरित एवं सुनियोजित कार्यवाही करते हुए एनसीबी की टीम ने एक बोलेरो पिकअप वाहन (पंजीयन संख्या RJ24 GA 6108) को मोगड़ा से गुड़ा विश्नोई की ओर जाते हुए रोका। गहन तलाशी के दौरान वाहन के पिछले हिस्से में तिरपाल के नीचे छिपाए गए 71 पैकेट गांजा बरामद किए गए।

आगे की जांच में,अभियुक्त के निवास स्थान पर की गई छापेमारी में अतिरिक्त 99 पैकेट गांजा और बरामद किए गए। कुल जब्ती 866.600 किलो अवैध गांजा रही, जो अपने आप में एक बड़ी सफलता है। इस परिप्रेक्ष्य में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया।

इस संगठित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह की गंभीरता को भांपते हुए, घनश्याम सोनी,जोनल निदेशक एनसीबी,राजस्थान ने इस पूरे प्रकरण की निगरानी की और निर्देश दिए कि एक विस्तृत वित्तीय जांच की जाए। उद्देश्य केवल नशे की खेप को जब्त करना नहीं,बल्कि तस्करों की आर्थिक रीढ़ को भी तोड़ना था।

वित्तीय जांच में हुआ बड़ा खुलासा 
मुख्य आरोपी द्वारा नशा तस्करी से प्राप्त अवैध धन के माध्यम से
ये वाहन खरीदे गए थे।
1. JCB – 01
2. HEAVY Vehicle-01
3. TRUCK – TATA SIGNA 2823 – 03
4. Motor Cycle – 01
इन छह वाहनों का सामूहिक बाजार मूल्य 2,01,49,768 रुपए आँका गया है,जिसे अवैध कारोबार से अर्जित बताया गया।

जोनल निदेशक ने बताया की अभी तक इस केस मे ( 08/2024/ जोधपुर)- कुल 2 करोड़ 29 लाख की अवैध संपत्ति की जब्ती (फ्रीज़) किया जा चुका है। जोनल निदेशक के कार्रवाई करते हुए एनसीबी जोधपुर ने इन संपत्तियों को जब्त (फ्रीज़) करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। इस कार्यवाही को SAFEMA,नई दिल्ली द्वारा विधिवत पुष्टि प्राप्त हुई, जो इस कार्रवाई को कानूनी वैधता प्रदान करती है।

महत्वपूर्ण मील का पत्थर
2.01 करोड़ की संपत्ति की जब्ती केवल एक आर्थिक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह एनसीबी जोधपुर की रणनीतिक दक्षता और नशा तस्करी के आर्थिक आधार पर की गई निर्णायक चोट का परिचायक है। यह कार्रवाई न केवल त्वरित ऑपरेशन का उदाहरण है,बल्कि एक दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टिकोण को भी उजागर करती है।

जन भागीदारी की अपील एनसीबी को दें जनसमर्थन
घनश्याम सोनी,आईआरएस,जोनल निदेशक एनसीबी राजस्थान ने आम जनता से अपील की है कि वे नशा उन्मूलन की इस राष्ट्रीय मुहिम में सहभागी बनें। यदि किसी के पास मादक पदार्थों से जुड़ी कोई भी गोपनीय जानकारी हो,तो वे MANAS पोर्टल अथवा 1933 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से उसे साझा कर सकते हैं। सूचनादाताओं की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी और सत्य एवं ठोस जानकारी देने पर उचित इनाम भी दिया जाएगा।

सामाजिक परिवर्तन की दिशा में प्रतिबद्धता
एनसीबी की भूमिका केवल कानून लागू करने तक सीमित नहीं है। यह युवाओं को जागरूक करने, जनसमुदाय में संवेदनशीलता बढ़ाने तथा सामाजिक संगठनों एवं प्रशासनिक निकायों के साथ मिलकर सामूहिक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026