Smuggler arrested with 7.27 kg poppy husk, stolen bike also seized

7.27 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार,चोरी की बाइक भी जब्त

-बाइक सरदारपुरा क्षेत्र से हुई थी चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),7.27 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार,चोरी की बाइक भी जब्त।जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पश्चिम की विशेष टीम और लूणी थाना पुलिस ने 7.27 किलो डोडा-पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है,जिसका उपयोग वह मादक पदार्थों की तस्करी में करता था।

लूणी थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीथानाडा गांव में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया। डीएसटी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर पिन्टु कुमार को रविवार शाम सूचना मिली कि पीथानाडा निवासी प्रधान विश्नोई के घर में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त छुपा हुआ है। टीम दबिश देने जब प्रधान के घर पहुंची तो वह मौके पर मौजूद था। तलाशी के दौरान घर में एक काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 7 किलो 27 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।

जोधपुर:एम्स में आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

पूछताछ में आरोपी प्रधान विश्नोई ने बताया कि उसने यह डोडा पोस्त रवि गोदारा नामक व्यक्ति से कांकाणी के पास से खरीदा था। इसे चोरी की मोटरसाइकिल पर लेकर आया। जांच में सामने आया कि यह बाइक सरदारपुरा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। आरोपी प्रधान अधिक मुनाफा कमाने के लालच में अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी कर रहा था। अपने अपराधों को छुपाने के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया।