जोधपुर,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट की कार्यकारिणी बैठक उदयपुर के होटल हिलटॉप पैलेस में आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद जांगिड़ के निर्देशानुसार जोधपुर जिला अध्यक्ष के लिए स्मिता नागल और उपाध्यक्ष के लिए स्नेहलता को दायित्व दिया गया।

संस्थान के मुख्य उद्देश्य महिलाओं के दहेज प्रताड़ना के मामलों में त्वरित न्याय दिलाने में सहायता प्रदान करना है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना बच्चों को स्कूल समय में कानूनी ज्ञान का प्रचार प्रसार व यातायात की समस्याओं को लेकर संगठन में आगे चलकर अभियान चलाने हेतु निर्णय लिया गया।

बैठक में कई जिलों के सदस्य उपस्थित हुए तथा आगे की कार्य योजना तैयार की गई। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सुथार व कार्यकारिणी अध्यक्ष असरार अहमद खान द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए व सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने-अपने विचार रखे गए।