शनिवार तक 2342 परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित

  • इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
  • जोधपुर शहर,ग्रामीण एवं फलौदी जिलों में आयोजित शिविर

जोधपुर,शनिवार तक 2342 परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित। इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत जोधपुर शहर,ग्रामीण एवं फलौदी जिलों में आयोजित शिविरों में शनिवार तक कुल 2342 परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। इनमें आउ ब्लॉक में 8,बालेसर 40,बाप 162, बापिनी 6, बावड़ी 28, भोपालगढ़ 63, बिलाड़ा 32,चामू 32,देचू 51,धवा 255, घण्टियाली 29, केरू 34, लोहावट 178, लूणी 43,मण्डोर 233, ओसियां 65, फलौदी 114, पीपाड़ शहर 68,सेखाला 36,शेरगढ़ 33 और तिंवरी ब्लॉक में 150 परिवारों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।

इसे भी पढ़िए- नई युवा नीति विजन 2030 को साकार करने का सशक्त माध्यम बनेगी-मुख्यमंत्री

इसी प्रकार नगर निगम उत्तर के अन्तर्गत अमृतलाल स्टेडियम में शिविर में 221,(कृष्णा पार्क)शिविर में 5 व नगरनिगम दक्षिण (पोलिटेक्निक) में हुए शिविर में 256 व (दीनदयाल) पार्क में हुए शिविर में 247 परिवारों को स्मार्ट फोन वितरित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews