Doordrishti News Logo

एक साल से फरार स्मैक तस्कर व हिस्ट्रीशीट गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एक साल से फरार स्मैक तस्कर व हिस्ट्रीशीट गिरफ्तार। बाप पुलिस ने फरार स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रमेश ढाका के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।
फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया गत 25 नवंबर 2024 को बाप पुलिस ने कानासर चौराहे से अजेरी निवासी शकूर को 266 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था।

कुत्ते को बचाने के प्रयास में टैक्सी और कार में भिड़ंत

पूछताछ में शकूर ने बताया था कि उसने यह स्मैक सत्तार खां से खरीदी थी। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी,लेकिन वह फरार हो गया था। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश ढाका और उनकी टीम ने आरोपी भोजों की बाप बड़ी ढाणी निवासी सत्तार पुत्र भाई खां को गिरफ्तार कर लिया। सत्तार खां बाप पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ पहले से ही लड़ाई-झगड़े, हत्या के प्रयास, चोरी और एनडीपीएस एक्ट के तहत बाप पुलिस थाने में 10 मामले दर्ज हैं।