धीरे-धीरे मार तेरी पिचकारी……
-सांईनाथ मंदिर मोतीबा नगर में फाग महोत्सव आयोजित
जोधपुर,शहर में होली पर्व से पूर्व भव्य फाग महोत्सव आयोजित होने लगे हैं। गुरुवार को पाल रोड स्थित मोतीबा नगर के सांईनाथ मंदिर परिसर में फाग मोत्सव का आयोजन किया गया। फाग महोत्सव में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूषों ने गुलाल एवं ऋतु पुष्पों से जमकर होली खेली।
यह भी पढ़िए- नारी शक्ति सेवा समिति का रक्तदान शिविर 19 मार्च को
आयोजके भंवरलाल बाहेती ने बताया कि फाग महोत्सव में मधु एण्ड पार्टी व कृष्णा राठी एंड पार्टी ने होरिया गायन करते हुए ‘धीरे-धीरे मार तेरी पिचकारी…’, ‘मेरी लागी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने…‘, ‘होली ए मस्त मस्त…‘, ‘होली खेलो रे म्हारे संग’… के अलावा कई होरिया एवं होली के भजनों पर जनसमुदाय झुमने नाचने लगा जससे संपूर्ण मंदिर परिसर को फाल्गुनी बन गया। इस अवसर पर ठाकुरजी का श्रृंगार किया गया एवं उनके साथ होली खेली गई।
इसे भी देखें- प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में आने का आह्वान
इस अवसर पर परमेश्वरी बाहेती, ललिता राठी,भारती मूंदडा,ममता धूत, उमा गुप्ता,रीना भंडारी,बादामी राठी, ललिता सांखला,रानु सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर गुलाब पुष्पों से खेली तथा प्रसादी ग्रहण कर एक दूसरे को होली की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
यहां क्लिक कीजिए — http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews