अवैध हथियारों के साथ छह लोग गिरफ्तार,चाकू जमिया बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध हथियारों के साथ छह लोग गिरफ्तार,चाकू जमिया बरामद।कमिश्ररेट पुलिस ने गुरूवार को अलग अलग थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाकर छह लोगों को पकड़ा। पुलिस ने चाकू और जमिया आदि बरामद किए। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण बनाए गए।
महामंदिर थाने के एएसआई अमरा राम ने हेमसिंह का कटला रोड पर जनता कॉलोनी कब्रिस्तान के पीछे नागौर गेट निवासी बुंदू उर्फ विक्की पुत्र मो.युसुूफ को पकड़ा और चाकू जब्त किया। इसी तरह थाने के एएसआई सुरेशचंद ने सब्जी मंडी में निर्माणाधीन दुकानों के पास से सांसी कॉलोनी भदवासिया निवासी दीपक पुत्र गजाराम सांसी को पकड़ा और चाकू जब्त किया।
दूसरी तरफ एयरपोर्ट थाने के एसआई पूर्णसिंह ने पाबुपुरा एयरपोर्ट रोड पर साजटा सिण्धरी बाड़मेर निवासी थानाराम पुत्र कानाराम जाट को चाकू सहित पकड़ा। जबकि हैडकांस्टेबल श्रवणराम ने पोलो मैदान रोड पर धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी दीपक पुत्र भूराराम जाट से चाकू जब्त किया।
इसी प्रकार नागौरी गेट थाने के एएसआई पप्पूसिंह ने रामबाग कागा कॉलोनी निवासी हेमंत उर्फ प्रवीण पुत्र संतोष कुमार से चाकू जब्त किया। इधर चौहाबो पुलिस थाने के एएसआई भंवराराम ने 20ई सेक्टर उद्यान अपार्टमेंट के पीछे से नई बस्ती पाल बोरानाडा निवासी बादल पुत्र जगदीश बंजारा को गिरफ्तार कर जमिया बरामद किया। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है।