शराब ठेके के पीछे जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार,16 हजार बरामद
जोधपुर,शराब ठेके के पीछे जुआ खेलते छह लोग गिरफ्तार,16 हजार बरामद।शहर के खेमे का कुआं स्थित एक शराब ठेके के पीछे गली में जुआ खेल रहे छह लोगों को पुलिस ने आज दोपहर में पकड़ा। उनके पास से 16 हजार 500 रुपए भी बरामद किए गए। बाद में जुआरियों को शास्त्रीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रशिक्षु आरपीएस शिवम जोशी ने बताया कि खेमे का कुआं स्थित आशापूर्णा वाइंस के पीछे गली में जुआ खेलने की जानकारी मिली। इस पर शास्त्रीनगर पुलिस की टीम का गठन उनके नेतृत्व में रेड दी गई।
यह भी पढ़ें – उधारी चुकाने के बाद भी पिस्तौल दिखाकर 4 करोड़ की मांग
पुलिस ने मौका स्थल से छह लोगों को जुआ खेलते पकड़ा और 16 हजार 500 रुपए जब्त किए। मौके पर काफी सारी गाडिय़ों को उठाया गया है जिन्हें सीज करने की कार्रवाई जारी है। शास्त्रीनगर पुलिस जुआरियों के खिलाफ मामला बनाया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews