कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर
जोधपुर, जिले में बढ़ते सक्रमण की रफ्तार को देखते हुए शुक्रवार को जिले की तमाम सीमाओं पर कुल 6 चौकियां स्थापित कर दी। पहले दिन बाहर से आने वाली सभी चौपहिया वाहनों को चेक किया गया। ग्रामीण एसपी अनिल कायल ने बताया कि इस दौरान कुल 47 चालान काटे गए। जो सभी बगैर मास्क के मिले थे। जिले की सीमाओं में खेड़ापा, बाप, ओसियां, बिलाड़ा, फलौदी व देचू में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई। जहां पुलिस के जवानों ने मेडिकल टीम के साथ मिलकर सभी वाहनों को चेक किया गया। डीसीपी (मुख्यालय एवं यातायात) राजेश मीणा ने बताया कि कमिश्नरेट में भी 8 नाके बनाए गए हैं। जो अलग-अलग जगहों पर संचालित किए जा रहे हैं,जो रात्रि 10 बजे से सुबह 3 बजे तक होती है। जिनमें राज्य से बाहर आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग के साथ कोरोना नेगिटिव की रिपोर्ट चेक की जा रही है।