• दो बाइक,1.60 लाख रूपए जब्त
  • 30 हजार नशीली गोलियां पकड़ी

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाते हुए दो कार्रवाइयां की। तीन लोगों को गिरफ्तार कर 30 हजार के करीबन नशे की गोलियां पकड़ी गई। जैसलमेर से श्रीगंगानगर जा रही स्लीपर कोच बस में 20 हजार 600 गोलियां मिली तो दूसरी तरफ दो बाइक सवार युवकों के पास से 9 हजार 4 सौ गोलियां मिली है। गोलियां का कारोबार श्रीगंगानगर पंजाब साइड से होना सामने आया है। बरामद गोलियों की कीमत करीब छह लाख रूपए होना बताया जा रहा है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीमों के साथ ही थानो की पुलिस को लगाया गया है। बाप थानाधिकारी हरीसिंह ने मुखबिरी सूचना पर जैसलमेर से श्रीगंगानगर चलने वाली एक स्लीपर कोच बस में यात्री पंजाब के मुक्तसर निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र मलूक सिंह सिख को पकड़ा। उसके पास से एक बैग में 20 हजार 600 गोलियां नशे की मिली। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी प्रकार की दूसरी बड़ी कार्रवाई फलोदी पुलिस की तरफ से कर दो बाइक सवारों को पकड़ा गया। जिन्होंने दूध के केन में नशे की गोलियों को भर रखा था। इस केन में 9 हजार 4सौ नशे की गोलियां बरामद हुई। इनके पास से पुलिस ने एक लाख साठ हजार रूपए भी जब्त किए है। पुलिस ने इस बारे में फलोदी के सावरिज निवासी गोरधनराम विश्रेाई पुत्र गणपतराम और जोरावर नगर कानासर फलोदी निवासी विकास पुत्र कंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया है।

श्रीगंगानगर से पंजाब तक तस्करी
एसपी बाहरठ ने बताया कि तस्करों द्वारा पंजाब, हरियाणा और श्रीगंगानगर में नशे की गोलियों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अब तक जांच में सामने आया कि ये लोग नशे के कारोबार को आगे बढाने के लिए इन मार्गों पर चलने वाली स्लीपर कोच बसों का सहारा लेते हैं।