जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग छात्र सेवा मंडल द्वारा पुराना परिसर में छह दिवसीय राजस्थानी भाषा की प्रतियोगिता शुरू हुई।
डॉ मीनाक्षी बोराणा ने बताया कि राजस्थानी भाषा की प्रतियोगिता में 1 मार्च को राजस्थानी कविता पाठ, 2 मार्च को राजस्थानी निबंध व कहानी लेखन,3 मार्च को वाद-विवाद प्रतियोगिता, 4 मार्च को राजस्थानी व्यंजन व मांडना, 5 मार्च को राजस्थानी लोकगीत व मेहंदी और 6 मार्च को राजस्थानी लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेता फर्स्ट सेकंड थर्ड छात्रों को पुस्कारित किया जाएगा। राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार करने और छात्रों में राजस्थानी का रुझान विकसित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।