मुख्यमंत्री गहलोत की कलाई पर राखी बांधकर बहनें हुई गदगद
जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार शाम विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ ही गणमान्य नागरिकों एवं आम जन ने भव्य स्वागत किया।
गहलोत के जोधपुर एयरपोर्ट आगमन पर उत्सवी माहौल में रक्षाबंधन का उल्लास पसर गया जब मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित लोगों की ओर मुखातिब होते हुए मुस्कुराहट के साथ रक्षाबंधन की बधाई दी। जन समुदाय की ओर से मुख्यमंत्री ने राखी की बधाइयां स्वीकार करते हुए अभिवादन के साथ सभी को शुभकामनाएं दी।
रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में जोधपुर की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखियां बांधी और खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने राखी बंधवाते हुए सभी बहनों को आरोग्य तथा सुख-समृद्धि के लिए स्नेह भरा आशीर्वाद दिया और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान एयरपोर्ट पर रीको निदेशक सुनील परिहार,महापौर कुन्ती देवड़ा परिहार,संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द्र मीणा,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया और उन्हें भी रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री वहां से सीधे सर्किट हाऊस पहुंचे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews