Doordrishti News Logo

सिंगर सुकृति व प्रकृति कक्कड़ पहुंची जोधपुर,बीकानेर रवाना

जोधपुर,पठान मूवी सिंगर सुकृति कक्कड़ एवं प्रकृति कक्कड़ सोमवार शाम को जोधपुर पहुंची। यहां मीडिया से बातचीत की और जोधपुर में पहली बार आना बताया। यहां से वे सीधे बीकानेर कार्यक्रम के लिए रवाना हो गई।

सिंगर सुकृति एवं प्रकृति कक्कड़ ने साझा रूप से बताया कि जोधपुर आना पहली बार हुआ है। उनका ज्यादातर कार्यक्रम जयपुर और बीकानेर ही रहता है। जोधपुर में पहली बार आई हैं और अच्छा लगा है। पठान मूवी में हिट हुए गाने पर पर कहा कि उन्होंने पहली बार दीपिका के लिए गाया है और पहली बार शाहरूख की फिल्म के गाने का अवसर मिला है। आगे और अच्छा परफॉर्म करेगी।

ये भी पढ़ें- पिकअप का टायर बाहर निकला, बड़ा हादसा टला

यहां जोधपुर आना अच्छा लगा है और वे काफी एक्साइटेट है। कुछ देर मीडिया से बातचीत के बाद वे बीकानेर के लिए रवाना हो गई। उनका आज बीकानेर में कार्यक्रम है।

उल्लेखीय है कि पठान मूवी काफी विवादों में घिरने के बाद अंतत: रिलीज हुई है और सफलता मिली है। पठान को लेकर आलोचनाओं का दौर भी जारी है। मगर उसके हिट होने से आलोचक अब शांत होते देखे जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: