सिंधी नाटकों का मंचन रविवार को होगा, बैनर का किया विमोचन

आजादी का अमृत महोत्सव

जोधपुर, सिंधी कल्चरल सोसायटी, जोधपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिंधी नाटकनि में सिन्धियत  विषय के मद्देनजऱ रंगमंच के माध्यम से सिंधी भाषा के रखरखाव एवं उत्थान के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से तीन सिंधी नाटकों का मंचन किया जाएगा।

संयोजक महेश संतानी के अनुसार इससे संबंधित बैनर एवं पोस्टर का आज विमोचन किया गया। सिंधी नाटकनि में सिन्धियत का विश्लेषण एवं समीक्षा करने के उद्देश्य से आयोजित नाटकों का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी के मार्गर्दशन में 20 मार्च को जय नारायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल, जोधपुर में सांय 7 बजे अमर शहीद हेमू कलानी नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। जिसमें हेमू कालाणी की शहादत,मात्र भूमि से लगाव तथा वीर माताश्री के प्रोत्साहन के साथ-साथ अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन का बखूबी चित्रण किया जायेगा, जिससे आज की युवा पीढ़ी और महिलाओं को संबल मिले।

सचिव विजय भगतानी के अनुसार दूसरी प्रस्तुति  सिंधी-संगीत,नृत्य,छेज़, लोक नाट्य भगत के साथ-साथ विविध  सांस्कृतिक रंगों आदि से भरपूर एक और नृत्य नाटिका सिन्धियत जी खुशबू का मंचन किया जाएगा। सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद करमचंदानी के अनुसार इन नाटकों का मंचन मुंबई की जूली तेजवानी के निर्देशन में सिंधु सखा संगम द्वारा किया जाएगा।

इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्र्रीय रंगमंच दिवस के अवसर पर 27 मार्च को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित  सिंधु महल में आजादीय जे आंदोलन में संतन जो योगदान विषयक नाटक की प्रस्तुति होगी, जिसमें बताया जाएगा कि किस प्रकार से सिंधी संतों ने गीत, संगीत,नाटक एवं प्रवचनों के माध्यम से आम जनता को स्वतंत्रता संग्राम में सक्रियता से भाग लेने की प्रेरणा दी, प्रोत्साहित किया। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी संतों की भूमिका अहम रही। जन जन के चहेते  स्वामी टेऊँ राम की भूमिका का भी  विशेष रूप से वर्णन किया जाएगा। यह नाटक ज्योति कला संस्थान, जयपुर द्वारा सुरेश सिंधु के निर्देशन में मंचित किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर पूर्व सचिव सुशील मंगलानी,पूर्व अध्यक्ष अशोक कृपलानी, शिक्षाविद रमा आसनानी, राजेंद्र खिलरानी, रितिका मनवानी, भानु देवनानी सहित कई रंगप्रेमी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews