Doordrishti News Logo

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाना योग का महत्व-सचिव सांदू

जोधपुर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी (मानवता के लिए योगा) पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जिला एवं सैशन न्यायालय परिसर जोधपुर महानगर में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाना योग का महत्व-सचिव सांदू

योग शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक मनीष ज्ञानचंद गोयल द्वारा जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को योग करवाया गया। इस अवसर पर उन्हें बताया कि योग मानव के मन एवं मस्तिष्क को शांत एवं स्थिर करता है तथा योग कई प्रकार के रोगों से हमारी रक्षा करता है।

इस अवसर पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता दीनदयाल पुरोहित व पैरालीगल वॉलिन्टियर मीनाश्री पुरोहित द्वारा सम्राट अशोक उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया तथा योग के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: